क्रिसमस के इस पावन अवसर पर सभी की कल्याण कामना के लिये इससे बेहतर और कोई दूसरा गीत कौन सा हो सकता है ! प्रभु सब पर अपना करम करें ! 'द बर्निंग ट्रेन' का यह खूबसूरत गीत सुनिए और मासूम बच्चों की इस प्रार्थना के साथ अपनी दुआएं भी जोड़ लीजिए !
आस की किरण लेकर नयी सुबह आई है हमें जगाने ! इसे अनसुना करना उचित नहीं होगा ! है ना ?
लता मंगेशकर की मधुर आवाज़ में सुनिए 'जागतेरहो' फिल्म का यह अत्यंत सुन्दर गीत ! संगीत दिया है सलिल चौधरी ने !
आज एक और बहुत ही बेहतरीन ग़ज़ल सुनिए लता जी की आवाज़ में ! कलाम है नश्क लायलपुरी का और बेमिसाल संगीत दिया है संगीतकार मदनमोहन ने ! फिल्म 'दिल की राहें' की यह ग़ज़ल मुझे बेहद पसंद है उम्मीद है आपको भी ज़रूर पसंद आयेगी !
आज सुनिए फिल्म 'ज़िंदगी और हम' से एक बहुत ही खूबसूरत गीत लता मंगेशकर की जादुई आवाज़ में ! जितने खूबसूरत अल्फ़ाज़ हैं उतनी ही सुरीली धुन है और इन सबसे बढ़ कर लता जी की गायकी है ! मुझे बहुत पसंद है यह गीत उम्मीद है आपको भी ज़रूर पसंद आएगा !
आज सुनिये किशोर कुमार की बेमिसाल आवाज़ और देखिये अमिताभ बच्चन की लाजवाब अदाकारी इस गीत में फिल्म का नाम है शराबी ! आशा है मेरी पसंद का यह गीत आपको भी ज़रूर अच्छा लगेगा !
बाल दिवस के उपलक्ष्य में आज एक बहुत ही खूबसूरत और देशभक्ति से भरपूर जोशीला गीत प्रस्तुत कर रही हूँ ! उम्मीद है हमारे नन्हे मुन्ने बच्चों को यह गीत और इस गीत के सुन्दर दृश्य ज़रूर पसंद आएंगे !
आज सुनिए लता मंगेशकर और आशा भोंसले की बेमिसाल आवाजों में शारदा फिल्म का यह अत्यंत मधुर
गीत ! बोल हैं राजेन्द्र कृष्ण के और संगीत दिया है सी रामचंद्र ने ! मुझे बहुत पसंद है ! आशा है आपको भी ज़रूर पसंद आएगा !
साधना वैद
आज आपको सुनवा रही हूँ दिल को छू लेने वाले दो बहुत ही मधुर गीत लताजी की आवाज़ में ! पहला गीत है फिल्म 'अदालत' से ! संगीतकार हैं मदनमोहन एवं दूसरा गीत है फिल्म 'सज़ा' से ! संगीत दिया है एस डी बर्मन ने ! ये ऐसे गीत हैं जिनका असर आसानी से नहीं उतरता ! तो लीजिए सुनिए मेरी पसंद के ये बेमिसाल गीत !
साधना वैद